श्री बंशीधर नगर/उपेंद्र कुमार
प्रदेश के पीएचईडी मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि श्री बंशीधर मंदिर लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ है। प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बंशीधर महोत्सव को राजकीय महोत्सव का दर्जा देकर श्री बंशीधर नगर एवं गढ़वा जिले वासियों को सम्मान एवं पहचान दिलाने का काम किया है। ऐसे में महोत्सव के नाम पर राजनीति होना दुर्भाग्यपूर्ण है। वे सोमवार की शाम में चेंबर के साथ बैठक करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जल्द ही भव्य एवं दिव्य बंशीधर महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। मंत्री ने विधायक भानू प्रताप शाही के द्वारा दिये गये बयान पर कड़ा एतराज जताते हुये कहा कि विधायक राजनीतिक रोटी सेंकने, हिंदू मुस्लिम कर ध्रुवीकरण करने, सस्ती लोकप्रियता हासिल करने एवं दूसरों पर कीचड़ उछालने के सिवाय कुछ नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि सुना है कि महोत्सव स्थगित होने पर उन्हें काफी दर्द हुआ है। वे काफी मर्माहत हैं और महोत्सव से अपने को अलग भी कर लिये हैं। मंत्री ने कहा कि महोत्सव को लेकर विधायक जी को इतना दर्द है तो उन्होंने क्यों नहीं महोत्सव को राजकीय महोत्सव का दर्जा दिलाया? महोत्सव को लेकर आयोजित एक भी बैठक में वे शामिल तक नहीं हुये और न ही तो उन्होंने कोई दिलचस्पी दिखाई। बंशीधर महोत्सव को राजकीय महोत्सव घोषित होने के बाद भी विधायक ने मुख्यमंत्री को आभार भी व्यक्त नहीं किया। आज जब शिक्षा मंत्री के निधन पर पूरा राज्य शोक में डूबा हुआ है लोग जगरनाथ महतो के घर जाकर अपनी संवेदना प्रकट कर रहे हैं। तो विधायक को महोत्सव को लेकर दर्द छलक रहा है। उन्होंने कहा कि अगर महोत्सव अपने निर्धारित समय पर होता तो यही लोग छाती पीट-पीटकर कहते की राज्य के कैबिनेट मंत्री का निधन हुआ है और सरकार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम कर आनंद ले रही है। मंत्री ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही महागठबंधन की सरकार जनमानस की सरकार है। इस सरकार में सबका ख्याल एवं ध्यान रखते हुये कार्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि इसी महीने में बंशीधर महोत्सव होगा और बेहतर होगा।
Advertisement








Users Today : 31
Total Users : 350124
Views Today : 34
Total views : 503729