भवनाथपुर: मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया नाइट क्रिकेट मैच का उद्घाटन, विधायक पर साधा निशाना

भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
युवा शक्ति क्लब के तत्वाधान में स्थानीय टेन प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित दस दिवसीय अंतराज्यीय कॉस्को नाईट क्रिकेट टूनामेंट का उद्वघाटन सोमवार को सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर एवं भवनाथपुर विस के पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित के साथ फीता काटकर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मौके पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है, कि मुझे इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का सहभागी बनने का अवसर मिला। कहा झारखंड राज्य खनिज सम्पदाओं से भरा पूरा हुआ है, उसी प्रकार इस राज्य के कोने कोने में प्रतिभावान खिलाड़ी मौजूद है। कहा कि पहले दूसरे राज्यों के लोग झारखंड को नक्सलवाद के रूप में जानते थे, लेकिन अब झारखंड को पर्यटक और खेल के लिए जानते है। विभिन्न खेलो से राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाले इस राज्य के 46 खिलाड़ीयों को सीधे नौकरी देने का कार्य किया है। राज्य सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने एवं पंचायत, प्रखंड से जिला व राज्य स्तर पर विभिन्न खेलो के खिलाडियों को निखारने हेतु निरंतर प्रयास में लगी हुई है। उन्होंने खिलाडियों से आपसी भाई चारे का प्रमाण देते हुए एकजुट होकर खेलने की अपील की। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही पर तंज कसते हुए कहा कि मुझे यहाँ आते हुए डर भी लग रहा था, कि कहीँ यहाँ के विधायक मेरे छोटे भाई भानु प्रताप शाही इफ्तार पार्टी की तरह कोई सवाल खड़ा न कर दे।

क्योंकि रंका में इफ्तार पार्टी में शामिल होने पर वे सोशल मिडिया पर सवाल खड़ा किये है। कहा कि हमारा देश एक धर्म निरपेक्ष देश है। आपस में सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने तथा विभिन्नता में एकता का संदेश देने के लिए इफ्तार पार्टी आयोजित होती है। लेकिन भानु प्रताप शाही यहाँ से तीन बार विधायक और एक बार मंत्री बनने के बाद भी वें परिपक्व नही हुए है।वन्ही आयोजित टूर्नामेंट में पूरी तरह से जेएमएम के नेता व कार्यकर्ता की उपस्थिति से मानो यह टूर्नामेंट स्थानीय न् होकर पार्टी के द्वारा आयोजित प्रतीत देखा गया ।उद्घाटन मैच यूपी के महुली और झारखंड के श्रीबंशीधर नगर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर महुली ने पहले बैटिंग करते हुए 12 ओवर में आठ विकेट खोकर 76 रन बनाये, वही श्री बंशीधर नगर 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 79 रन बनाकर विजयी हुई। इस मैच को श्री बंशीधर नगर 5 विकेट से विजई हुई। मैन ऑफ द मैच श्रीबंशीधर नगर के खिलाड़ी बिशु कुमार को दिया गया।के इस मौके पर श्रीबंशीधर नगर एसडीपीओ प्रमोद कुमार, थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय, बीडीओ जयपाल महतो, झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, दीपक प्रताप देव, ब्रजेश सिंह, प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव, प्रमुख शोभा देवी, मुखिया बेबी देवी, आयोजन समिति के अध्यक्ष दीपक वर्मा,सिद्धार्थ सिंह, सुधीर यादव, धनंजय यादव, तेजस्वी यादव, सहित मौजूद थे।

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!