रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
प्रदेश के पीएचईडी मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने सोमवार के शाम रमना प्रखंड मुख्यालय स्थित श्री सीताराम मानस मंदिर मे पूजा-अर्चना करते हुए बजरंग बली से क्षेत्र की खुशहाली और समृद्धि की कामना किया।मंत्री मिथिलेश श्री बंशीधर नगर और भवनाथपुर के यात्रा पर थे।मंदिर मे पूजा -अर्चना करने के बाद पुरा मंदिर का अवलोकन करते हुए कहा कि यह मंदिर रमना के समृद्धि का पहचान बनेगा ।उन्होंने मौके पर मौजूद लोगो को कहा कि मंदिर का कायाकल्प होना चाहिए।इसके पहले श्री सीताराम मानस मंदिर समिति के द्वारा मिथिलेश कुमार ठाकुर को पुष्पगुंच्छ भेट कर संम्मानित किया।इस अवसर पर प्रबंधक श्री श्री 108 श्री बाबा रामजी दास,अध्यक्ष विरेद्र प्रसाद गुप्ता,सचिव धनंजय कुमार गुप्ता,मनोज कुमार सिंह,झामुमो नेता नागेद्र कुमार सिंह,रोहित वर्मा,बालरुप राम,अशर्फी लाल,ललीत किशोर ,कृष्णा प्रसाद,मुन्ना प्रसाद,बब्लु प्रसाद,विश्वजीत कुमार,श्याम किशोर गुप्ता,अनील प्रसाद,पंकज कुमार सहीत कई लोग मौजूद थे
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 32
Total views : 503727