श्री बंशीधर नगर।
चिट फंड कम्पनी के नाम पर डबल राशि का लालच देकर मो0 सरफराज अंसारी द्वारा ठगी करने के मामले में झारखंड के महानिदेशक व पुलिस महानिरीक्षक द्वारा सरकार के अवर सचिव के निर्गत पत्र के बाद भी ठगी के मास्टरमाइंड के ऊपर कड़ी कार्रवाई नही की गई तो बाध्य होकर न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा.उक्त बातें पूर्वमंत्री सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रामचन्द्र केशरी ने मंगलवार को चेचरिया स्थित आवासीय कार्यालय में प्रेस वार्ता के में कही.उन्होंने कहा कि इस सबंध में उन्होंने पुलिस अधीक्षक गढ़वा को भी पत्र दिया था.उन्होंने कहा कि मो0 सरफराज अंसारी धुरकी प्रखण्ड के खाला ग्राम का निवासी है.सरफराज द्वारा फर्जी चिट फंड कम्पनी के नाम पर भारी राशि की उगाही किया गया है.इस सबन्ध में 44 पीड़ित लोगों ने विगत 7 फरवरी को जिले के उपायुक्त को आवेदन दिया था,जिसकी प्रतिलिपि मिलने के बाद उन्होंने कार्रवाई को आगे बढ़ाया है.44 लोगो द्वारा जो आवेदन जिले के उपायुक्त व उन्हें मिला था उसके क्रमांक 5 पर मो0 रईस अंसारी बरडीहा का भी नाम है,जिसमे छह लाख उनहत्तर हजार राशि दर्शाया गया है.उन्होंने कहा कि इसकी कहानी यह है कि रईस अंसारी खुद ठगी का काम करता था.बरडीहा ग्राम निवासी मो0 गुलाम जिलानी व निजामुद्दीन अंसारी ने उन्हें आवेदन दिया था कि मो0 रईस अंसारी द्वारा दुगुना राशि करने के नाम पर उनसे ठगी किया गया है.मैंने आवेदन को तत्कालीन एसडीओ नगर उंटारी को कार्रवाई के लिए दिया था.एसडीओ ने तत्कालीन बीडीओ अमित कुमार को कार्रवाई के लिए दिये थे लेकिन बीडीओ रईस अंसारी से मिल गये जिसके कारण कोई कार्रवाई नही हुई.उन्होंने कहा कि कार्रवाई नही होने पर विगत 26 मार्च 2021 को उस समय के बीडीओ अमित कुमार को प्रखण्ड कार्यालय में पीड़ित जनता ने मेरे नेतृत्व में घेरकर कर ठगी गई राशि वापस कराने की मांग किया तब तत्कालीन एसडीओ जयबर्धन कुमार प्रखण्ड कार्यालय पहुंचे तथा बीडीओ अमित कुमार ने रईस अंसारी को बुलाकर मो0 गुलाम जिलानी व मो0 निजामुद्दीन अंसारी से ठगी गई चौदह हजार एक सौ साठ रुपये वापस कराया गया.उन्होंने कहा कि एक दूसरी घटना पुरैनी ग्राम निवासी सुनीता देवी को दो वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत आवास मिला था.जियो टैगिंग होने के बाद भी रिश्वत नही देने के कारण आठ माह तक पहली किस्त की राशि नही मिल पाया था.उन्होंने कहा कि उसी दिन उसी तिथि को 45000 रुपये दिलवाया गया तथा एसडीओ ने इस घटना के बाद रोजगार सेवक को बदल दिया.श्री केशरी ने कहा कि विगत 10 जून को रांची में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है.यह प्रदेश शांति का प्रदेश है.उन्होंने कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाय कम है.घटना अचानक हुई, जल्दी नियंत्रित भी हुई यह अच्छी बात है.उन्होंने कहा कि अभी तक घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी नही होना चिंता का विषय है.कार्रवाई नही हो रही है.जिससे लगता है कि सरकार व घटना में शामिल लोगों के बीच ताल मेल तो नही है.प्रेसवार्ता में अश्विनी कुमार,ईस्माइल अंसारी,सलीम अंसारी,सोबराती खां, रमेश प्रसाद,रामेश्वर राम,मुन्ना प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे.