श्री बंशीधर नगर/उपेंद्र कुमार
नगर पंचायत क्षेत्र में पैसे लेकर पीएम आवास पूर्ण नही करने वाले लाभुकों के विरुद्ध प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। पैसे लेकर आवास निर्माण पूर्ण नही करने वाले 27 लाभुक एसडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी आलोक कुमार के सामने प्रस्तुत हुए। एसडीओ ने उक्त सभी को आवास कार्य पूर्ण नही करने पर जमकर फटकार लगाई। एसडीओ ने सख्त लहजे में कहा कि 12 दिनों के अंदर निर्माण कार्य पूर्ण करें। 12 दिनों बाद पूर्ण नही करने वाले लाभुकों जे खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।
वही पैसे लेकर आवास नही बनाने वाले वार्ड संख्या-14 निवासी रामजी विश्वकर्मा के पुत्र प्रभु विश्वकर्मा , वार्ड संख्या- 15 निवासी संतोष पाल के पुत्र मुनि पाल और वार्ड संख्या-17 निवासी जानकी उरांव के पुत्र बैजनाथ उराव पर सर्टफिकेट वाद दायर कर राशि वसुली हेतु गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।
अनुमंडलपदाधिकारी-सह-कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देश पर नगर पंचायत BLC-4 के तहत वर्ष 2015-16 से अब तक स्वीकृत संपूर्ण डीपीआर में राशि लेकर आवास निर्माण कार्य नहीं करने वाले लाभुकों के बीच कार्य प्रारंभ/पूर्ण करने हेतु निरंतर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को सबंधित लाभुकों के घर जाकर नगर पंचायत कर्मियों ने आवास का जायजा लिया। इस दौरान निर्धारित समयावधि में आवास निर्माण कार्य प्रारंभ/पूर्ण करने हेतु कड़ी चेतावनी दी गयी। इस अभियान में पुलिस बल के साथ नगर प्रबंधक रवि कुमार, सीएलटीसी एवं पीएमसी कर्मी उपस्थित थे।
Advertisement







Users Today : 26
Total Users : 350119
Views Today : 27
Total views : 503722