धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
धुरकी थाना क्षेत्र के खुटिया गांव मे एक दुल्हे का बारात लेकर आए हुंडई कार ने गांव के ही एक ग्रामीण को कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना सोमवार की रात्रि की है। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मुखिया प्रतिनिधी इसलाम खान व समाजसेवी अमरेश यादव घटनास्थल पर पहुंचकर घटनाक्रम की पुरी जानकारी प्राप्त करने के बाद धुरकी पुलिस को सुचना दिया। सुचना मिलने पर थाना प्रभारी सदानंद कुमार सदलबल के साथ खुटिया गांव स्थित घटनास्थल पर मंगलवार की सूबह पांच बजे पहुंचे। थाना प्रभारी को मुखिया प्रतिनिधी व मृतक के परिजनो सहित अन्य प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की गांव मे ही अयोध्या भुइयां की लड़की का विवाह हो रहा था। युपी के सोनभद्र जिले के कोण थाना अंतर्गत कचनरवा किसुनपुरवा से बारात आई थी। वहीं हुंडई कार मे दुल्हा बैठा था। उक्त लोगो ने बताया की बारात आने के बाद शादी-ब्याह का जो रस्म होता है दरवाजे पर बाराती के पहुंचने के बाद बैंड बाजा और डीजे गीत संगीत बजाते हुए दुल्हा सवार कार को चला रहा चालक नशे की हालत मे था। बारातियों को नाचते गाते देखकर उसका भी मन नाचने के लिए बहक गया। इसके बाद वह दुल्हे के कार के चालक वाले सीट पर किसी अनाड़ी व्यक्ति के हाथों स्टेरिंग पकड़ाकर कार चालक भी बारातियों के साथ नाचने गाने लगा।उक्त लोगो ने बताया की बारात लड़की के दरवाजे पर पहुंच ही रहा था तभी अनाड़ी चालक ने गांव के ही पचपन वर्षीय इसरार खान को कुचल दिया, जिसके इसरार खान की मौत हो गयी वहीं इस घटना को देखकर शादी-विवाह का माहौल मे सन्नाटा पसर गया। इधर मृतक इसरार खान के परिजनो के घर इस घटना के बाद दुखो का पहाड़ टुट पड़ा है, घर मे परिजनो के रोने और चीखने से गांव मे मातम पसर गया है। थाना प्रभारी ने बताया की उन्होने मृतक का शव कब्जे मे कर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया है। उन्होने बताया की पुलिस अग्रेतर कार्यावाई के लिए घटनास्थल से कार को जब्त कर लिया है। चालक फरार है।
Advertisement







Users Today : 7
Total Users : 349279
Views Today : 8
Total views : 502514