अपनो ने किया मेरे साथ धोखा, मेरे समाज ने मुझे फिर से किया मजबूत: चिराग पासवान

रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार

Advertisement

रमना प्रखंड के बहीयार खूर्द मे बाबा चौहरमल के प्रतिमा स्थापना और पद्मभूषण से संम्मानित लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक स्व.रामविलास पासवान के प्रतिमा का अनावरण रविवार के अप्राह्न जमुई (बिहार) के सांसद और लोक जनशक्ति(रामविलास) केअध्यक्ष चिराग पासवान एवं पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने संयुक्त रुप से किया।इसके बाद बाबा चौहरमल कल्याण समिति गढ़वा के जिला अध्यक्ष चंदन पासवान और समिति के सदस्यों के द्वारा नेता द्वय को माला,बुके,पगड़ी और तलवार भेट किया गया।

Advertisement

मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि यह अफसोस की बात है कि हम अपने हाथों से अपने पिता रामविलास पासवान के प्रतिमा का अनावरण करना पड़ रहा है।उन्होने कहा कि रामविलास पासवान चाहते की सभी को संम्मान और बराबर का हक मिले।उन्हे सीएम बनने से रोका गया,पीएम बनने से रोका गया।पांच दशक के उनका राजनीतिक कैरियर बेदाग रहा है।चिराग ने कहा कि उन्होने आजीवन समाज,प्रदेश व देश को आगे बढ़ाने का काम किया है। वे जिस भी विभाग में रहे आम आदमी की सहूलियतों का खास ख्याल रखा। जिसका परिणाम है कि आज रिक्शा और ठेला वाले के हाथ मे भी मोबाइल है। चिराग ने कहा कि परिवार के सदस्य उनका साथ छोड़कर चले गये, ऐसे में यहां के लोगो ने भाई-बहन बनकर उन्हें आगे बढ़ाने का काम किया है।कुछ लोगों ने पार्टी को तोड़ दिया लेकिन वे विपरीत परिस्थितियों में भी नही टूटे और न कभी टूटेंगे। आज पिताजी के अधूरे सपनो को पूरा करने की जिम्मेवारी उनके ऊपर है,और वे इसके लिए ईमानदारी से प्रयास कर रहे है। आवश्यकता है समाज के लोगो को एकजुट होकर अपनी शक्ति को पहचानने की।उन्होंने कहा कि राज्य की सीमाएं दिलो में दूरियां पैदा नही कर सकती ।वे हर कदम पर यहां के लोगों के साथ खड़ा मिलेंगे। उन्होंने प्रतिमा लगाने के लिए भूमि दाता विरेद्र कुमार पासवान और समिति के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Advertisement

वही मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहा कि स्व रामविलास पासवान देश को रास्ता दिखाने वाले नेता थे । सभी को साथ लेकर चलने की उनमे अद्भुत कला थी। वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे।रामविलास पासवान का व्यक्तित्व सबो के लिए प्रेरणीय था।उन्होंने कहा कि कभी भी रामविलास पासवान धर्म-संप्रादाय की बात नही बल्की समानता,अधिकार और भारत की तरक्की की बात किया करते थे।इस अवसर पर पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव्,जिप अध्यक्ष शांति देवी डीडीसी राजेश कुमार राय,20 सूत्री उपाध्यक्ष नितेश सिंह, समाजसेवी ताहीर अंसारी,वीरेंद्र प्रधान,रामजी पसवन,चन्दन पसवांन, नरेंद्र सिंह,प्रमोद सिंह,विरैची पासवान,कुलदीप पासवान सहित कई लोग मौजूद थे।

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!