धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
धुरकी थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार धुरकी में एक आढ़त में काम करने वाला व्यापारी को अज्ञात लोगों ने उससे घर जाते समय फिरौती के लिए उससे अपहरण कर लिया उसी दौरान अज्ञात लोगों के द्वारा आढ़त व्यापारी के घर वाले से पांच लाख रुपए का मांग किया था
जब इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक गढ़वा को दिया गया तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केशरी के नेतृत्व में अपहरण हुवे व्यक्ति को सही सलामत बरामदगी एवम घटना में शामिल लोगो को गिरफ्तारी हेतु त्वरित करवाई करते हुवे अपह्त हुवे व्यापारी ललित नारायण गुप्ता पिता सोती साव ग्राम पुरैनी थाना नगर उंटारी जिला गढ़वा के बरामद किया गया साथ ही अपहरण कर ले जा रहे एक व्यक्ति को हथियार के साथ पकड़ा गया पकड़े गए व्यक्ति के निशानदेही पर ब्यापरी से लूटा गया लूना गाड़ी, वेटिंग मशीन, के साथ लोलकी जंगल से बरामद किया गया एवम् इस घटना में शामिल एक अन्य व्यक्ति भागने में सफल रहा ,टीम के द्वारा भागने वाले व्यक्ति के विरुद्ध लगातार छापामारी की करवाई करते हुवे देर रात्रि में गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त(1) निर्मल यादव पिता ओमप्रकाश यादव(2 ) प्रदीप कुमार यादव पिता सुनेश्वर यादव दोनो ग्राम धोबनी थाना धुरकी जिला गढ़वा के रहने वाले है तथा इनके पास से अपहरण में इस्तेमाल किया गया टीवीएस मोटरसाइकिल ,एव अपहृता व्यापारी से लूटा गया पैसा,मोबाइल, ब्यापरी का लूना गाड़ी का चाभी बरामद किया गया है पुलिस को पूछताछ से ज्ञात हुआ की दोनों अभियुक्त को शादी
नया नया हुआ है खर्च वहन करने के लिए इस तरह का घटना का अंजाम दिया है इस संबंध में धुरकी थाना कांड संख्या 64/22 दिनांक 26/5/2023 धारा 364 ए /394 भा०द०वी एवम 28 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया है पूछताछ में यह भी बात पता चला की कुछ दिन पहले भी इनलोग के द्वारा एक ब्यापरी को इसी तरह अपहरण करके फिरौती के रूप में रुपए की वसूली किया गया था
पुलिस ने इधर ब्यापरी से लूटा गया लूना गाड़ी रजि० नंबर JH 14F-1991,लूटा गया पैसा 2600 रुपए, लूटा गया सैमसंग कंपनी का नेवी ब्लू रंग का कीपैड मोबाइल, एयरगण जैसा दिखने वाला हथियार,घटना के प्रयोग में लाया गया टीवीएस मोटरसाइकिल रजि०नंबर JH-14G-4646, पुर्व में कारित घटना में लूटा गया जियो का मोबाइल बरामद किया है
इस छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केसरी धुरकी थाना प्रभारी सदानंद कुमार, पु०अ०नि० कृष्णा रजवार, स०अ०नि० शैलेंद्र कुमार यादव सहित धुरकी थाना के सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे
Advertisement







Users Today : 25
Total Users : 350118
Views Today : 26
Total views : 503721