संग्रामपुर (मुंगेर) से विराट सिंह की रिपोर्ट
मुंगेर जिले के संग्रामपुर प्रखंड के प्रखंड मुख्यालय से सटे संग्रामपुर बाजार में लचर बिजली की आपूर्ति को लेकर स्थानीय लोगो ने घण्टो सड़क जाम कर दिया। विधायक के पहल पर जाम हट पाया।
जाम के कारण सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी। वही स्थानीय व्यवसायियों व ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मियों पर संगीन आरोप लगाए। कहा कि कर्मियों की वजह से ही बिजली व्यवस्था लचर है। लोगो को यह भी नही मालुम की कौन लाइनमैन है कौन अभियंता। व्यवसायी संजीत कुमार भगत, रामविलास यादव, सोनू केसरी, निलेश कुमार और अन्य लोगो ने बताया कि बिजली मिस्त्री में हो या पदाधिकारी सभी शराब पीकर मस्त रहते हैं जबकि बिहार सरकार द्वारा शराब बंदी लागू किया गया है। इस दौरान लोगो ने विभाग के कर्मियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया। जाम की सूचना मिलते ही संग्रामपुर थाना के एसआई रामबालक व मुनेश्वर पासवान दल बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे। और वरीय पदाधिकारी को सूचना दिया। वहीं जब इसकी जानकारी स्थानीय विधायक राजीव कुमार सिंह को मिली तो वह जामस्थल पर पहुंच कर विभागीय पदाधिकारियों से बिजली व्यवस्था ठीक करने का निर्देश दिया। जिसके बाद जाम खत्म हुआ।