श्री बंशीधर नगर/उपेन्द्र कुमार
नगर पंचायत ने लोगों को होल्डिंग टैक्स जमा करने में विशेष छूट देने की घोषणा की है। जानकारी देते हुए सिटी मैनेजर रवि कुमार ने बताया कि लोगों को होल्डिंग टैक्स ऑनलाइन जमा करने पर 10% और होल्डिंग टैक्स ऑफलाइन जमा करने पर 5% की छूट दी जाएगी। यह छूट 30 जून तक ही मिलेगी। नगर पंचायत में आयोजित बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी ने उक्त निर्णय लिया है। सिटी मैनेजर ने बताया कि बैठक में लोगों को होल्डिंग टैक्स जमा करने के लिए अधिक से अधिक सुविधा देने की बात कही गयी। इसे लेकर नगर पंचायत क्षेत्र के 17 वार्डों को 3 हिस्सों में बांटकर तीन प्रभारी बनाया गया है। नगर पंचायत ने तीनों प्रभारियों का नाम और नंबर जारी किए गए हैं। लोगों से अपने वार्ड प्रभारियों के पास होल्डिंग टैक्स जमा करने की सलाह दी गई है। इसके अलावा महिला, वरिष्ठ नागरिक , दिव्यांग और सेना के जवानों को भी 5% की अतिरिक्त छूट देने का निर्णय लिया गया है। इन कार्यों पर नगर पंचायत से सिटी मैनेजर रवि कुमार
द्वारा मॉनिटरिंग की जाएगी। किसी प्रकार की समस्या होने पर लोग नगर प्रबंधक से संपर्क कर सकते हैं।
वार्ड संख्या संख्या 1 से 5 और 9 के लिए दिलनवाज खान(मोबाइल-8210998933), वार्ड संख्या 6,7,10,14,15,17 के लिए रामेश्वर राम(मोबाइल- 8210998930) और वार्ड संख्या
8,11,12,13,16 के लिए अमित कुमार सिन्हा(9508928473) को प्रभारी बनाया गया है।
Advertisement








Users Today : 31
Total Users : 350124
Views Today : 34
Total views : 503729