विशुनपुरा(गढ़वा)/राजू सिंह
पिपरी काला पंचायत की मुखिया सुशीला देवी ने कामख्या सिंह के घर से रविन्द्र सिंह के घर तक 15 वे बीत से 2 लाख 49 हजार की लागत से बनने वाली पीसीसी सड़क का शिलान्यास नारियल फोड़ कर किया।
मुखिया सुशीला देवी नें बताया कि यहाँ पर कच्ची सड़क होने के कारण बरसात के दिनों में ग्रामीणों को काफी परेशानी होती थी. इसलिए ग्रामीणों द्वारा पीसीसी पथ निर्माण का काफ़ी पुराना मांग था, जो मुखिया द्वारा आधारशिला रखा गया है। बरसात से पहले पथ का निर्माण करा लिया जाएगा।
मौके पर मुखिया पति अशोक पासवान, विधायक प्रतिनिधि सह जिला जीतेन्द्र दीक्षित, जय सिंह, सतेंद्र सिंह, राम अवध सिंह, मुन्ना सिंह, उपेंद्र सिंह,जवाहर सिंह, राजू सिंह, विकास चंद्रवंशी कयी लोग उपस्थित थे।
Advertisement






Users Today : 37
Total Users : 350130
Views Today : 40
Total views : 503735