रमना (गढ़वा)/राहुल कुमार
वन विभाग की टीम ने रमना थाना पुलिस के सहयोग से टंडवा बांकी नदी पुलिया से पुरब तट के करीब से परिवहन के लिए रखे गए चार ट्रैक्टर खैर की लकड़ी को बुधवार को देर रात्री जब्त कर रमना स्थित वन परिसर कार्यालय ले आया है।जब्त की गई खैर की लकड़ी का अनुमानित मुल्य दस लाख रुपए लगाई गई है।प्रभारी वन पाल नीरज कुमार मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि वन प्रमंडल पदाधिकारी उत्तरी गढ़वा को मिली सूचना और निर्देश के आलोक मे बुधवार को देर शाम रमना थाना के एएसआई विवेक पंडीत व जवानों के साथ टंडवा मे बांकी नदी पुलिया के समीप तट पर छापेमारी अभियान चलाया गया।छापेमारी अभियान के दौरान बड़े पैमाने पर खैर की लकड़ी काट कर रखी गई थी।जिसे जब्त करते हुए चार ट्रैक्टरो के माध्यम से वन परिसर मे लाया गया।छापेमारी दल मे प्रभारी वन पाल नीरज कुमार मेहता के साथ वनरक्षी सचिन कुमार,नवीन कुमार शुक्ला,ध्रुव कुमार,राजू कुमार,राजीव रंजन कुमार,प्रवीण कुमार शुक्ला व मनीष टोप्पो शामिल थे।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 33
Total views : 503728