मानसिक संतुलन खो बैठे हैं शशिभूषण: धीरज
गढ़वा/हिंदुस्तान की आवाज़
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे ने पांकी के भाजपा विधायक शशिभूषण मेहता पर हमला बोला है। धीरज दुबे ने झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में भाजपा विधायक शशिभूषण मेहता द्वारा दिए गए अमर्यादित बयान की निंदा करते हुए कहा कि एक माननीय की हैसियत से भाजपा के विधायक शशिभूषण मेहता को सर्तकता बरतते हुए बयानबाजी करनी चाहिए। उन्होंने असंसदीय भाषा का प्रयोग कर अपना तथा अपनी पार्टी का चाल, चरित्र और संस्कार को दर्शाया है। उनके इस आपत्तिजनक बयान को सुनकर पाकी विधानसभा की जनता खुद में लज्जित महसूस कर रही है तथा 2019 के विधानसभा चुनाव में ऐसे चरित्रहीन व्यक्ति को वोट देने पर अफ़सोस कर रही है, आगामी चुनाव में पाकी विधानसभा के लोग उन्हें सबक सिखाने का काम करेंगे। श्री दुबे ने अखबार के माध्यम से विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो से आग्रह किया कि ऐसे अमर्यादित भाषा का प्रयोग तथा गाली-गलौज करने वाले सदस्यों को विधानसभा से बर्खास्त करें अन्यथा इनके बोली-वचन का दुष्प्रभाव झारखंड की जनता पर पड़ेगा और देश-विदेश में झारखंड की छवि धूमिल होगी।
Advertisement








Users Today : 31
Total Users : 350124
Views Today : 34
Total views : 503729