सगमा(गढ़वा)/विनोद मिश्रा
सगमा प्रखण्ड में 77 वां स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया गया। मौके पर सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में झंडोत्तोलन किया गया।
प्रखण्ड में संचालित ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल में इस अवसर पर आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।
इस क्रम में प्रखण्ड कार्यलय में प्रमुख अजय साव अंचल कार्यालय में प्रभारी अंचल पदाधिकारी सत्यम कुमार ने झंडोतोलन किया।
जबकि पंचायत सचिवालय कटहर कला में मुखिया कलावती देवी सगमा पंचायत सचिवालय सगमा में मुखिया तेजलाल भुइयां पंचायत सचिवालय बीरबल में मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा पंचायत सचिवालय घघरी मुखिया सरोज देवी ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल में जीप सदस्य अंजू यादव पंचायत भवन सोनडीहा में मुखिया अनिता देवी ने झंडोतोलन किया ।
इसी प्रकार प्रखण्ड में संचालित सभी प्रकार के विद्यालय में भी शान के साथ झंडोतोलन किया गया ।
Advertisement