भवनाथपुर(गढ़वा)/अजित कुमार साह
प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान डॉ पतंजलि केसरी, डॉ मनान अंसारी, डॉ मोहम्मद इस्तयाक राजा, डा नीतीश भारती, डॉ निशंक निश्रम ने अस्पताल परिसर मे पौधा लगाए और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस मौके पर डॉ पतंजलि केसरी ने कहा कि पेड़-पौधा का मानव जीवन में बड़ा महत्व है। यह हमें ना सिर्फ ऑक्सीजन देती हैं, बल्कि तमाम प्रकार के फल-फूल जड़ी बूटी, लकड़ी वऔषधियां भी देती है। आज लगातार हो रहे जंगलों की कटाई के कारण पर्यावरण तेजी से प्रदूषित हो रहा है। यह मानव जीवन के लिए बहुत बड़ा संकट है। इसे रोकने के लिए हम सबों को पौधारोपण जरूर करना चाहिए। एक परिवार पर एक पौधा के सिद्धांत पर चलते हुए परिवार के सदस्यों को अपने नाम से पौधा जरूर लगाना चाहिए। उन्होंने अस्पताल स्टाफ से भी अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करने का आह्वान किया। इस मौके पर वन विभाग के गार्ड दयाशंकर सिंह, अरुण लकड़ा, अगाथा टोपो, संतोष कुमार, अशोक कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।
Advertisement






Users Today : 0
Total Users : 350093
Views Today :
Total views : 503695