सगमा(गढ़वा)/विनोद मिश्रा
प्रखंड अंतर्गत घघरी गांव मे युवक की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। मिली जानकारी के अनुसार घघरी गांव निवासी राजेन्द्र यादव उम्र लगभग 28 वर्ष( पिता सुरेश यादव) रोज की तरह मंगलवार शाम को घर पर थे इसी बीच मृतक ने घर वालो से पेट दर्द होने की बात बताई।
इसी बीच दर्द इतना तेज होने लगा कि घर वाले भी परेशान हो गए।
ग्रामीणों की सलाह पर परिजनों ने आनन फानन में श्री बंशीधर नगर स्थित निजी अस्पताल में लेकर गए।स्थिति की गंभीरता देखते हुए गढ़वा रेफर कर दिया गया। लेकिन गढ़वा जाने के क्रम में रास्ते मे ही मृतक ने दम तोड़ दिया।
मृतक का शव घघरी पहुचते ही परिवार के लोगो को दहाड़ मारकर रोने से पूरा गांव का माहौल गमगीन हो गया।
सूचना पर घघरी मुखिया प्रतिनिधि अशोक राम ने परिवार वालों को सांत्वना देते हुए कहा कि सरकार द्वारा मिलने वाला हर सुविधा मृतक की पत्नी को दिया जाएगा ।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 31
Total views : 503726