धुरकी और श्री बंशीधर नगर प्रखंड में हुई वज्रपात की दो घटना में 3 मवेशी की मौत हो ग्गी। पहली घटना धुरकी में घटी।
धुरकी थाना क्षेत्र के पुतुर गांव निवासी विष्णुदेव प्रजापति पिता नंदलाल प्रजापति के एक बैल को मौत शनिवार की चार बजे आई अचानक तेज आंधी तूफान सहित मेघ गर्जन से वज्रपात की चपेट में आने से बैल की मौत हो गई। इस घटना के जानकारी देते हुए विष्णुदेव प्रजापति ने बताया कि हर रोज की भांति आज भी बैल को बांस में बंधा हुआ था और अचानक आई आंधी’तूफान के साथ वज्रपात होने से एक बैल बैलों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
विष्णुदेव प्रजापति ने बताया कि कुछ दिन पहले ही किसानी करने के लिए 20000 हजार में बैल की खरीदारी किये हुए थे । लेकिन वज्रपात से बैल की मौत होने से मेरा तो कमर ही टूट गया मैं विष्णुदेव आर्थिक रूप स वह रोते हुए कहता है वह बहुत ही गरीब किसान है। बैल से अपना अपने और दूसरों के खेतों की जुताई कर वह परिवार चलाता था। अब उसके सामने परिवार चलाने की समस्या खड़ी हो गयी है। बैलों की मृत्यु से पूरे परिवार का बुरा हाल हो गया है। पीड़ित किसान ने प्रशासन से अविलंब मुआवजा देने का आग्रह किया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही सोनडीहा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि हनुमंत कुमार यादव ने पीड़िता विष्णुदेव प्रजापति से मोबाइल से संपर्क किया और पीड़िता को आश्वाशन देते हुए मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि सरकार की घर से मिलने वाली हर सुबिधा मौजा दिलाने का आश्वासन दिया।
वही एक अन्य घटना में बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के बिलासपुर पंचायत के गंगटी गांव निवासी आनंद पासवान के दो गाय की मौत शनिवार की चार बजे आई अचानक तेज आंधी तूफान सहित मेघ गर्जन से वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी। इस घटना के जानकारी देते हुए आनंद पासवान ने बताया कि हर रोज की भांति आज भी दोनों गाय को आम के पेड़ बंधा हुआ था और अचानक आई आंधी’तूफान के साथ वज्रपात होने से दोनों गाय की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।