हरियाणा के फलकनगर से रांची जा रही थी कंटेनर
विंढमगंज (यूपी): दुद्धि-विंढमगंज मुख्य मार्ग पर यहां हिराचक गांव के निकट स्थित कनहर नदी पुल पर रविवार की अहले सुबह पार्सल लेकर जा रही कंटेनर पुल का रेलिंग तोड़ कनहर नदी में कूद गई। जिससे सहचालक राजबहादुर की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं चालक राजन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने घायल चालक को इलाज के लिये सीएचसी दुद्धि में भर्ती कराया है। वहीं शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।सह चालक राजबहादुर गोकुलपुर थाना निधौली कला जिला एटा का एवं घायल चालक राजन सिंह गढ़नपुर थाना पिलुआ जिला एटा का रहने वाला है।
घटना के विषय में दुद्धि सीएचसी में इलाजरत चालक राजन सिंह ने बताया कि वह हरियाणा के फलकनगर से फ्लिपकार्ट कंपनी का कोरियर वाहन संख्या HR 38 AA 2766 कंटेनर पर लादकर रांची जा रहा था, कि जैसे ही कनहर नदी पुल पर गाड़ी गुजर रही थी।
पुल पर उसी बायीं साइड में ट्रकों की कतार लगी थी, मुझे जब अहसास हुआ कि मेरे सामने वाली ट्रक खड़ी है तो मैंने एकाएक गाड़ी दूसरी साइड लिया और गाड़ी पुल की रेलिंग तोड़ते हुये नदी में कूद गई। जिससे सह चालक की मौत हो गई। वहीं वाहन के परखच्चे उड़ गये हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि रात्रि में एनएच 39 पर स्थित कनहर नदी पुल रात्रि में वनवे हो जाती है और बाहरी लांगरुट के वाहन को इसका अंदाजा नहीं है। इस कारण आगे भी घटना दुर्घटना घटने से इंकार नही किया जा सकता। घटना के बाद पुल पर खड़ी ट्रकों को हटवा दी गई है। ग्रामीणों ने कनहर नदी पुल व एनएच 39 के किनारे से ट्रकों की ट्रैफिक कम करवाने की मांग की है।
उधर प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया तथा कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कंटेनर की सुरक्षा में दुद्धि पुलिस के जवान को तैनात कर दिया गया है।
Advertisement







Users Today : 21
Total Users : 349255
Views Today : 52
Total views : 502481