कनहर नदी में पार्सल ले जा रही कंटेनर गिरी, खलासी की मौत, ड्राइवर गंभीर

हरियाणा के फलकनगर से रांची जा रही थी कंटेनर

Advertisement

विंढमगंज (यूपी): दुद्धि-विंढमगंज मुख्य मार्ग पर यहां हिराचक गांव के निकट स्थित कनहर नदी पुल पर रविवार की अहले सुबह पार्सल लेकर जा रही कंटेनर पुल का रेलिंग तोड़ कनहर नदी में कूद गई। जिससे सहचालक राजबहादुर की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं चालक राजन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।

Advertisement

पुलिस ने घायल चालक को इलाज के लिये सीएचसी दुद्धि में भर्ती कराया है। वहीं शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।सह चालक राजबहादुर गोकुलपुर थाना निधौली कला जिला एटा का एवं घायल चालक राजन सिंह गढ़नपुर थाना पिलुआ जिला एटा का रहने वाला है।

Advertisement

घटना के विषय में दुद्धि सीएचसी में इलाजरत चालक राजन सिंह ने बताया कि वह हरियाणा के फलकनगर से फ्लिपकार्ट कंपनी का कोरियर वाहन संख्या HR 38 AA 2766 कंटेनर पर लादकर रांची जा रहा था, कि जैसे ही कनहर नदी पुल पर गाड़ी गुजर रही थी।

Advertisement

पुल पर उसी बायीं साइड में ट्रकों की कतार लगी थी, मुझे जब अहसास हुआ कि मेरे सामने वाली ट्रक खड़ी है तो मैंने एकाएक गाड़ी दूसरी साइड लिया और गाड़ी पुल की रेलिंग तोड़ते हुये नदी में कूद गई। जिससे सह चालक की मौत हो गई। वहीं वाहन के परखच्चे उड़ गये हैं।

Advertisement

ग्रामीणों ने बताया कि रात्रि में एनएच 39 पर स्थित कनहर नदी पुल रात्रि में वनवे हो जाती है और बाहरी लांगरुट के वाहन को इसका अंदाजा नहीं है। इस कारण आगे भी घटना दुर्घटना घटने से इंकार नही किया जा सकता। घटना के बाद पुल पर खड़ी ट्रकों को हटवा दी गई है। ग्रामीणों ने कनहर नदी पुल व एनएच 39 के किनारे से ट्रकों की ट्रैफिक कम करवाने की मांग की है।

Advertisement

उधर प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया तथा कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कंटेनर की सुरक्षा में दुद्धि पुलिस के जवान को तैनात कर दिया गया है।

Advertisement

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!