श्री बंशीधर नगर : रेंजर प्रमोद कुमार ने रेंजर ने कुंबा खुर्द वन क्षेत्र का लिया जायजा, एक दर्जन सखुआ की बल्ली जब्त कीरविवार को क्षेत्र कुंबा खुर्द वन क्षेत्र का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। रेंजर ने लगभग एक दर्जन सखुआ की बल्ली जब्त की है।
रेंजर ने कहा कि कुंबा खुर्द में महिलाओं ने सखुआ के पेड़ को काटा है। जिन्हें चिन्हित कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि फिलहाल पूरे जंगल का मुआयना कर क्षति का आकलन किया जा रहा है। कुछ महिलाओं के उपर मुकदमा हुआ है। निरीक्षण के दौरान फॉरेस्टर प्रमोद कुमार यादव, वनरक्षी मरियानुस कच्छप आदि मौजूद थे।







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 31
Total views : 503726