भवनाथपुर(गढ़वा)/अजित कुमार साह
मनरेगा योजना के लाभुकों की शिकायत पर बीडीओ जयपाल महतो ने जाँच टीम गठित कर मनरेगा योजना में सामग्री आपूर्ति करने वाले वेंडर अंसारी ट्रेडर्स की दुकान की जाँच कराने का निर्देश दिया। जाँच टीम में शामिल बीपीओ तहमिद अंसारी, कनीय अभियंता विजयशंकर रॉय व सहायक अभियंता अखिलेश प्रसाद द्वारा मनरेगा भेंडर अंसारी ट्रेडर्स द्वारा मनरेगा योजना के तहत संचालित कूप निर्माण, गाय शेड निर्माण में लाभुकों के बीच बिना मैटेरियल की आपूर्ति किये बगैर ही सामग्री के बदले पैसा भुगतान में उक्त भेंडर द्वारा पदाधिकारियों को कमीशन देने के नाम पर पैसो के भुगतान में पैसो की कटौती किये जाने संबंधित मामले की जाँच की जायेगी। वहीँ बीडीओ जयपाल महतो ने बताया कि लाभुकों के शिकायत पर मनरेगा योजना में सामग्री आपूर्तिकर्ता भेंडर अंसारी ट्रेडर्स के विरुद्ध जाँच चल रही है। कहा कि जाँच पूरी होने तक मनरेगा के तहत किसी भी योजना की सामग्री आपूर्ति में उक्त भेंडर के बिल वाउचर सेव करने पर रोक लगा दी गई है। जाँच पूरी होने के बाद जाँच प्रतिवेदन उपविकास आयुक्त गढ़वा को सौंपी जायेगी।
*क्या है, मामला*
जानते चले कि प्रखंड अंतर्गत मकरी पंचायत में मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं के लाभुकों ने बीडीओ तथा गढ़वा उप विकास आयुक्त को पत्र लिख मनरेगा योजना में सामग्री अपूर्तिकर्ता अंसारी ट्रेडर्स के खाते में सामग्री की राशि भुगतान के बाद उक्त भेंडर द्वारा रॉयल्टी व कमीशन के नाम पर अधिक मात्रा में पैसा काटे जाने की शिकायत की थी। जबकि उक्त भेंडर द्वारा किसी भी लाभुक के बीच सामग्री का आपूर्ति नही किया गया और लेटर पैड पर फर्जी सामग्री लिख कर दिया था। कार्य समाप्ति के बाद सामग्री के बदले राशि भुगतान में भेंडर अंसारी ट्रेडर्स द्वारा मकरी के बाला यादव को 220,500 की जगह मात्र 1,89000 रूपये, रामसरकार मिश्रा से रॉयल्टी के नाम पर 33000 रूपये, अनिता देवी से 24000 रूपये, अजमेरी बीबी से 43,450 रूपये तथा संजय राम से 20,000 रूपये बतौर रॉयल्टी और पदाधिकारियों को कमीशन काट लिए जाने संबंधी मामले की जाँच कराने की मांग की थी।
Advertisement