भवनाथपुर(गढ़वा)/अजित कुमार साह
प्रखंड मुख्यालय से आगे कर्पूरी गेट के समीप मंगलवार की रात्रि करीब पौने 9 बजे बाईक दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृत युवक बुका गांव निवासी गोपाल राउत के 19 वर्षीय पुत्र सुनील राउत है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय, एसआई कुंदन यादव पुलिस बल के साथ स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर स्थानीय लोगो से घटना की जानकारी लेने बाद शव का पंचनामा कर अंत्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल गढ़वा भेजवाया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है, कि युवक सुनील राउत बाईक से मंगलवार की रात्रि करीब पौने 9 बजे अपने घर से किसी कार्य हेतु खरौंधी मोड़ की तरफ जा रहा था, तभी मुख्य मार्ग स्थित कर्पूरी गेट के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाईक में जोरदार टक्कर मार कर फरार हो गया। सिर में गंभीर चोट लगने से वह बीच सड़क पर गिरकर तड़पने लगा। टक्कर की आवाज सुनकर आस पास के लोग दौड़े तथा गंभीर रूप से घायल सुनील राउत को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहाँ ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृत युवक के परिजनों के करुण क्रुन्दन से माहौल गमगीन हो गया। उधर घटना की जानकारी मिलते ही समाजसेवी शिवपुजन यादव, बुचुल राम, विधायक प्रतिनिधि दयानंद सोनी, भाजपा नेता रामपवन विश्वकर्मा, झामुमो के सुरेश राउत आदि ने शोक व्यक्त करते हुए मृत युवक के परिजनों को ढांढस बंधाया।
Advertisement







Users Today : 26
Total Users : 350119
Views Today : 27
Total views : 503722