रमना (गढ़वा)/राहुल कुमार
पर्यटन दिवस पर रमना प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में अवस्थित तहसील भवन के सामने सीओ बासुदेव राय ने अपने कर्मियों के साथ पीपल का पौधा लगाया। मौके पर बासुदेव राय ने कहा कि आज पेड़ सबसे आवश्यक श्रेणी में है।इसे लगाने तथा बचाने की आवश्कता है।प्राकृतिक के संरक्षण और संवर्धन के लिए जरुरी नही है कि आप अपना किमती समय निकाल कर ही ऐसा करें।प्रत्येक दिन कोई न कोई खास दिन या दिवस होता है।उसे एक पौंधा लगाकर और बचाकर खास बना देना है।उन्होंने कहा कि पीपल का पौंधा सबसे ज्यादा आँक्सिजन देता है।सभी लोग पर्यावरण संतुलन और आँक्सिजन के जरुर पीपल का पेड़ लगाने तथा बचाने का संकल्प लेना चाहिए।मौके पर अंचल निरीक्षक राजकुमार सिंह, सहायक अशोक सिंह,अंचल अमीन कुंदन कुमार ठाकुर,कृष्णा गुप्ता सहीत कई लोग मौजूद थे
Advertisement