धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
राजकियकृत उच्च विद्यालय अंबाखोरेया में सड़क सुरक्षा, डायन प्रथा, दहेज प्रथा, बाल विवाह जैसे विषयों पर शनिवार को थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने विद्यालय पहुंचकर छात्र-छात्राओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान थाना प्रभारी ने छात्र छात्राओं को बताया कि हमेशा याद रखना चाहिए की डायन बिसाही कोई चीज नहीं है, यह एक अंधविश्वास है, इसे हमेशा दूर रहने की सलाह दी, इस पर भरोसा करने वाले अंधविश्वास को बढ़ावा देते हैं, जो कानूनी अपराध है। वहीं थाना प्रभारी ने सड़क सुरक्षा को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि जिंदगी अनमोल है, सड़क पर चलते समय या बाइक चलाते समय हमेशा सावधानी बरतनी चाहिए। बाइक चलाने वाले छात्र यह हमेशा अपने आप को ध्यान रखें, कि हम ओवरटेक करके किसी से कंपटीशन ना करें वही ट्रैफिक नियम को पालन करना अपनी आदत में डालें। जिससे आपकी जहां अनुशासित होने का परिचय होगा, वही नियम के विरुद्ध वाहन चलाने पर आप दंडित भी हो सकते हैं। वही समाज को हमेशा नशा मुक्ति से दूर रहने को लेकर अपने अपने घरों में इसकी जागरूकता लाने की जरूरत है, उन्हो ने कहा दहेज प्रथा एक कुप्रथा है। जिसे दूर करने में हम सभी समाज एवं धर्म के लोग को मिलकर इस हटाना होगा जो आप भी समाज के एक अंग है। इसे अपने आप में अभी से लाने का प्रयास करें, इस दौरान विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं सहित शिक्षक गण उपस्थित थे।
Advertisement