विशुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह ने बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर थाना को सौंप दिया है। शनिवार रात में गश्त में निकले इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह ने बंशीधर नगर-विशुनपुरा मार्ग पर चितरी गांव के समीप बालू लदे एक ट्रैक्टर को पकड़ा। पकड़ कर विशुनपुरा थाना को सुपुर्द कर दिया। वही इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह ने बताया कि दर घाट से अवैध बालू लदा नीला रंग का पावर ट्रेक ट्रैक्टर (इंजन के आगे ऊपर में अंकित नंबर JH 14 H 2798) बंशीधर नगर की ओर जा रहा था, जिसे पकड़ कर अग्रेतर कार्यवाई के लिए विशुनपुरा अंचलाधिकारी को सूचित किया गया है। खबर लिखे जाने तक उक्त ट्रैक्टर पर कोई करवाई नही किया गया है।

Advertisement
वहीं इस कार्यवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
मालूम हो की नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एनजीटी के द्वारा 10 जून से 15 अक्टूबर तक नदियों से बालू का उठाव पूर्णतः बंद कर दिया गया है। लेकिन उसके बाद भी विशुनपुरा प्रखंड के नदी घाट से अवैध बालू का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। बालू माफियाओं के द्वारा अवैध बालू उठाव कर दूसरे प्रखंड बंशीधर नगर व रमना में बड़े पैमाने पर सप्लाई किया जा रहा है। बालू माफिया दूसरे प्रखंडों में 5 हजार रुपये प्रति ट्रैक्टर के दर से बेचकर मालामाल हो रहे है। अक्सर यह धंधा रात के अंधेरे में किया जा रहा है।

वहीं इस संबंध में अंचलाधिकारी निधि रजवार से दूरभाष पर लगातार संपर्क किया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 32
Total views : 503727