मेराल(गढ़वा)/राजु सिंह
मेराल प्रखण्ड के राजबंध भौराह टोला स्थित जय भवानी संघ दुर्गा पूजा कमिटी की बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से नए सदस्यों का का चयन किया गया। अध्यक्ष पद के लिए अरविंद पासवान, सचिव संतु पासवान, कोषाध्यक्ष कुंदन पासवान संचालनकर्ता अयोध्या पासवान को चुना गया। बैठक में पूजा से संबंधित कई मुख्य बिन्दु पर चर्चा की गई.बैठक में भव्य तरीके से दुर्गा पूजा पंडाल को बनाने , लाइटिंग और फूल की सजावट सहित भक्तों को बैठने केलिए टेंट की भी व्यवस्था सहित कई निर्णय लिया गया । वहीं दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर सप्तमी को एक कलश यात्रा का भी आयोजन करने का निर्णय लिया गया । बैठक मे जय भवानी संघ दुर्गा पूजा कमिटी के सदस्य रामराज पासवान,विनोद पासवान,अभय कुमार राम, ब्रह्मदेव पासवान ब्रह्मदेव पासवान,विशाल पासवान, सूबा पासवान,प्रवेश चंद्रवंशी, बुधन भुइयां,सोनू भुइयां,सोनू भुइयां,जयराम पासवान,परमानंद पासवान,हरिनंद पासवान,लाल बाबू पासवान,हेमंत पासवान,राहुल पासवान,सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Advertisement