भवनाथपुर: बनसानी में चल रहे जल-नल योजना में भारी अनियमितता, जिला पार्षद ने सीएम से शिकायत करने की कही बात

भवनाथपुर(गढ़वा)/अजित कुमार साह
प्रखंड क्षेत्र के बनसानी पंचायत में हो रहे केंद्र व राज्य सरकार की मत्वाकांक्षी योजना नल जल योजना में संवेदक द्वारा बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है। नल जल योजना के संवेदक नियम कानून को ताक पर रख अपनी मनमानी रवैया अपनाते हुए अपने चहेतो को लाभ पहुंचाने के उद्वेश्य से किसी के घर के प्लिंथ के अंदर डीप बोर कराया गया है, तो कहीँ डेढ़ सौ मीटर के परिधि के अंदर एक लाईन में पांच डीप बोरकर कराया गया है। ग्रामीणों की शिकायत पर जिला पार्षद रंजनी शर्मा ने रविवार को बनसानी पहुंच मामले की जाँच की। इस दौरान ग्रामीण मुन्ना यादव, रामनिवास साह, आनंद साह, उदयनाथ वैद्य, विनय पाठक, बच्चन चंद्रवंशी आदि ने बताया कि संवेदक द्वारा बनसानी के प्रदीप पाठक के घर के प्लिंथ के अंदर बोर करा दिया गया है। साथ ही उसी जगह डेढ़ सौ मीटर के परिधि के अंदर एक लाईन से पांच बोर कराया गया है, जबकि वहाँ मात्र 30 से 35 घर ही अवस्थित है। जिरहुल्ला के ही बिरेन्द्र पाठक के घर के पास डीप बोर कर उससे मात्र उस जगह के मात्र 6 घरो में पानी का कनेक्शन जोड़ कर कार्य पूर्ण दिखा दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि बनसानी निवासी रामाश्रय साह, केशर भुंइया तथा जिरहुला निवासी सत्यनारायण यादव के घर के समीप किये गए डीप बोर से पानी नही निकलने के बावजूद संवेदक द्वारा वहाँ सोलर स्ट्रक्चर खड़ा कर सरकारी पैसा हड़पने के फिराक में लगे हुए है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि संवेदक द्वारा नल जल योजना के संवेदक द्वारा अपनी पहुंच का धौंस दिखाकर ग्रामीणों को भयभीत करने का प्रयास करते है। जबकि झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी नल जल योजना में संवेदक द्वारा भारी गड़बड़ी किया जा रहा है। संवेदक द्वारा पंचायत में कहीँ 130 फीट तो कहीँ 140 व 200 सौ फीट बोर कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संबंधित जेई और विभागीय अधिकारीयों की मिलीभगत से ही संवेदक द्वारा व्यापक पैमाने पर नल जल योजना में अनियमितता बरती जा रही है। ग्रामीणों की शिकायत पर जिपस रंजनी शर्मा ने कहा कि सरकार कि इस महत्वाकांक्षी योजना में संवेदक की मनमानी चलने नही दूंगी। संवेदक द्वारा नल जल योजना में किये जा रहे भ्रष्टाचार को लेकर विभागीय अधिकारीयों से लेकर सूबे के पेयजल मंत्री तथा मुख्यमंत्री मंत्री को पत्र लिख नल जल योजना में की गई गड़बड़ी की जाँच कराउंगी।
इस संबंध में विभागीय जेई … ने बताया कि नल जल योजना में संवेदक द्वारा अनियमितता बरती जा रही है, तो मामले की जाँच कर जिस बोर में पानी नही निकला है, वहाँ दुबारा बोर कराया जायेगा, साथ ही अगर किसी के घर के अंदर बोर किया गया है, तो उस बोर का बिल पास नही होगा।

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!