विशुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
विशुनपुरा थाना क्षेत्र के पिपरीखुर्द गांव में करंट की चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गयी। घटना सोमवार दिन 11 बजे की है। उक्त गाय गांव निवासी राजकुमार मेहता की थी। राजकुमार ने बताया की सुबह में घर के पास ही गाय को चरने के लिए छोड़ा था। इसी बीच अचानक देखा की गाय एलटी तार में फस कर मृत अवस्था मे पड़ा हुआ है।

उन्होंने बताया की उक्त एलटी का तार लगभग एक वर्षो से जमीन पर पड़ा हुआ है। उस तार में बिजली नही रहती थी।
वही ग्रामीणों की सूचना पर लाइनमैन नवनीत कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर बिजली के खंभे से झूलता हुआ तार को अलग कर दिया। वही इस घटना के बारे में पूछे जाने पर लाइनमैन ने बताया की इस तार में पहले से बिजली की सप्लाई नहीं दिया गया है। दूसरे सप्लाई लाइन से स्पार्क कर बिजली प्रवाहित हो गया है। वर्षा होने के कारण अर्थ मिलने से गाय की मौत हुई है।
Advertisement






Users Today : 4
Total Users : 348938
Views Today : 4
Total views : 501926