भवनाथपुर(गढ़वा)/अजित कुमार साह
प्रखंड क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। अरसली उतरी पंचायत में लगातार बारिश के कारण लगभग एक दर्जन कच्चे का मकान क्षतिग्रस्त हो गए। क्षतिग्रस्त हुए मकानों में अधिकतर गरीब परिवार के लोग है। जिस कारण उनके समक्ष विकट समस्या उतपन्न हो गयी है। क्षतिग्रस्त हुए मकानों में बबलू चौरसिया, सुरेंद्र बियार, बजरंग बियार, अवध बियार, सरजू बियार, महेंद्र बियार, गोपाल बियार, भरत विश्वकर्मा, चन्दन विश्वकर्मा,जितेंद्र विश्वकर्मा, जयमूर्ति कुंवर (पति विश्वनाथ भुंइया) सहित कई लोंगो का नाम शामिल है।उक्त पीड़ित परिवार ने प्रशासन से घर मरम्मती के साथ साथ सरकारी आवास की भी मांग किया है। घटना के बाद पंचायत के मुखिया इसरत जहां ने पंचायत का दौरा कर सभी पीड़ितों को सरकारी सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर उप मुखिया दयानन्द प्रजापति, मुखिया पति पिन्टू अंसारी व सभी वार्ड सदस्य मौजूद थे।
Advertisement






Users Today : 18
Total Users : 350111
Views Today : 19
Total views : 503714