सगमा(गढ़वा)। बीरबल में बिजली मिस्त्री की करंट लगने से हुई मौत को लेकर आक्रोशित लोगों ने बिलासपुर में NH-75 को 4 घण्टे तक जाम कर दिया। जिससे एनएच पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गयी और गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी।

धुरकी थाना क्षेत्र के मकरी गांव निवासी 35 वर्षीय अशोक बियार का बिजली पोल पर काम करने के दौरान करंट लगने से रविवार शाम साढ़े 6 बजे मौत हो गयी थी। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने शव के साथ एनएच को रात 8 बजे जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों का कहना था कि बिजली मिस्त्री ने परमिट लेकर 11 हजार वोल्ट के तार को ठीक कर रहा था। बिना परमिट वापस किये ही धुरकी सब स्टेशन से बिजली चालू कर दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। लोग दोषी बिजली कर्मी पर कार्यवाई, मृतक के परिजन को 25 लाख रुपये की मुआवजा राशि देने और मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग पर अड़े थे। जाम स्थल पर पहुंचे बिजली विभाग के कनीय अभियंता गुणवंत कुमार ने तत्काल दस हजार रुपये परिजन को दिया। साथ ही दो लाख रुपये मुआवजा राशि दिलाने की बात कही। वही सगमा के बीपीओ प्रभाष पांडेय ने पीएम आवास और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ देने का आश्वासन दिया। रात 11 बजे काफी मशक्कत के बाद प्रशासन ने जाम खुलवाने में सफलता पाई। जाम खत्म होने के बाद शव को धुरकी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया और सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जाम स्थल पर पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार, नगर उंटारी थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार, धुरकी थाना प्रभारी सदानन्द कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद थे। वही विरोध प्रदर्शन करने वालो में पूर्व जिला पार्षद नंद गोपाल यादव, भाजपा नेता लक्ष्मण राम, जदयू नेता रवि प्रकाश बबलू, ताराचंद यादव, अशोक कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।








Users Today : 12
Total Users : 349810
Views Today : 23
Total views : 503304