धुरकी(गढ़वा)। प्रखंड कार्यालय के सभागार में कृषि ऋण शिविर आयोजित करने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। सोमवार को आयोजित बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने किसानों के महत्वकांक्षी योजना किसान क्रेडिट बैठक में किसान मित्र और जनप्रतिनिधियों मौजूद थे।
इस दौरान बीडीओ ने बताया कि वैसे किसान जो अपनी अहर्ता पूरी करते हों और जो योग्य कृषक हो, उन्हें केसीसी ऋण का लाभ अवश्य मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि केसीसी के द्वारा पैसे लेकर फसल उत्पादन को दुगनी कर आय में वृद्धि किया जा सकता है। किसानो को खेती में पैसे की दिक्कत ना हो, फसलों के बीज सही समय पर बुआई कर फसल उगा सके इसके लिए सरकार चाहती है कि किसान इसका लाभ ले। उन्होंने सभी किसान मित्र व जनप्रतिनिधियों से कहा कि 23 जून बुधवार को लगने वाले किसान ऋण शिविर में किसानों की व्यापक सहभगिता के लिए आप लोग कार्य करें। गुरूवार को लगने वाले केसीसी आवेदन ऋण शिविर में दस्तावेज के साथ पहुंचने की की बात किसानों तक पहुंचाने की बात कही। मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारीअंबुज जयसवाल, अंचल उपनिरीक्षक विभूति नारायण सिंह, राजस्व कर्मचारी विकास कुमार, धुरकी पंचायत मुखिया महबूब अंसारी, रक्सी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि सत्यनारायण बैठा, मुखिया शगुनी राम के अलावे प्रखंड व अंचल कर्मी मौजूद थे।