विशुनपुरा(गढ़वा)राजु सिंह
विसुनपुरा अंचल कार्यालय के समक्ष पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सह युवा समाजसेवी बलराम पासवान के नेतृत्व में सैकड़ो ग्रामीणों भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। डीलर द्वारा दो माह का राशन वितरण नही करने से आक्रोशित ग्रामीण आंदोलन कर रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है की अंचलाधिकारी निधी रजवार के आश्वासन दिए 15 दिन बीत जाने के बाद भी प्रखंड के डीलरों द्वारा राशन वितरण नही किया जा रहा है
बलराम पासवान के साथ ग्रामीणों ने राशन वितरण में कालाबजारी को लेकर अगस्त माह का अंगूठा लगवा कर राशन वितरण नहीं करने का आरोप प्रखंड के डीलरों पर लगा रहे है।
इस मौके बलराम पासवान, 20सूत्री शैलेंद्र प्रताप देव, लतीफ अंसारी, सचिन गुप्ता, भारदूल चंद्रवंशी, आलम अंसारी, विजय चौरसिया,लालन प्रसाद गुप्ता,रीता देवी,भगमानी कुंवर, उषा देवी,कलावती देवी,रीता देवी, सुनीता कुंवर,रीना देवी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद हैं।
Advertisement







Users Today : 3
Total Users : 349792
Views Today : 3
Total views : 503275