सगमा(गढ़वा)/विनोद मिश्रा
प्रखण्ड के दुसैया गाँव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में गर्भवती महिलाओं को टिटनस शिशुओं को बीसीजी, ओपीभी पेंटारोटा, डीपीटी का टीका लगाया गया। टीकाकरण में शामिल एएनएम श्यामसुंदरी देवी व एमपीडब्ल्यू मनोज कुमार द्वारा उपस्थित महिलाओं को मलेरिया जांच के बाद साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी गयी। कहा कि मलेरिया एक खतरनाक बीमारी है, इसे देखते हुए सभी लोगो को मच्छरदानी लगाकर सोना चाहिए। अपने आसपास गंदा पानी को जमा न होने दे, गंदा पानी मच्छर को फैलने में सबसे अधिक मदद करता है।
किसी भी तरह के बुखार होने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जाँच के बाद दवा लेना चाहिए।
इस प्रकार के छोटी-छोटी बातों को अपनाकर हम मलेरिया के प्रसार को रोक सकते हैं।
इस दौरान एएनएम श्यामसुन्दरी देवी, एमपीडब्ल्यू मनोज कुमार, सेविका मंजू चतुर्वेदी, सहायिका मीरा देवी, स्वास्थ्य सहिया बबिता देवी, सीधेश्वर नाथ चौबे, राजीवरंजन वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।
Advertisement