धुरकी(गढ़वा)बेलाल अंसारी
गढ़वा धुरकी: कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष इंजीनियर ओबैदुल्लाह हक अंसारी ने दशहरा व नवरात्र पर्व को लेकर धुरकी व सगमा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सोमवार को पूजा पंडालों का भ्रमण किया, तथा लोगों को पर्व की बधाईयां दी, इस दौरान उन्होंने धुरकी,खाला,खुटिया, रक्सी टाटीदिरी,सगमा बीरबल बैलिया घघरी सहित अन्य गांवों के पंडालों का भ्रमण करते हुए पूजा समिति को अध्यक्ष को सहयोग राशि प्रदान किया, वही जिला अध्यक्ष ने कहा की पर्व के माहौल में पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है, लोग आपसी भाईचारा के साथ तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व को मनाएं, जिला अध्यक्ष ने क्षेत्रवाशियों को नवरात्र व दशहरा पर्व को अपनी तरफ से सहित अपनी पार्टी की तरफ से शुभकामनाएं दिया, उन्होंने यह भी कहा की हमारे क्षेत्र में कोई भी त्योहार हो हिंदू या मुस्लिम की एकता बना रहता है सारे लोग मिलजुल कर पर्व को मनाते हैं तथा मेरा गृह प्रखंड धुरकी है मैं बचपन से ही आयोजन समिति के लोगों के साथ पर्व में भाग लेकर सफल बनाना मेरा उद्देश्य रहा है।
इस मौके पर कांग्रेस जिला सचिव राजू प्रसाद, बेलाल अंसारी,जमाल अंसारी, मुन्नी भुइयां, संजय सोनी, तेजू कोरवा,दीपू सिंह, हमीद अंसारी सगमा प्रखंड के कांग्रेस कमेटी के मंडल अध्यक्ष मंगलेश यादव,धनंजय यादव,अर्जुन पासवान, तेजलाल राम, चंद्रकांत यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Advertisement







Users Today : 8
Total Users : 349915
Views Today : 9
Total views : 503446