धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
कांग्रेस पार्टी के जिला सचिव राजू प्रसाद ने दशहरा व नवरात्र पर्व को लेकर धुरकी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में पूजा पंडालों का सोमवार को भ्रमण किया, तथा माता रानी के दर्शन कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की, इस दौरान उन्होंने धुरकी,खाला,खुटिया, रक्सी टाटीदिरी,सहित अन्य गांवों के पंडालों का भ्रमण करते हुए पूजा समिति को अध्यक्ष को सहयोग राशि प्रदान किया, वही जिला सचिव ने कहा की पर्व के माहौल में पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है, लोग आपसी भाईचारा के साथ तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व को मनाएं, जिला सचिव ने नवरात्र व दशहरा पर्व को सभी को शुभकामनाएं दिया,
इस मौके पर दामोदर जयसवाल, प्रभुशंकर जयसवाल, निलु जयसवाल, कृष्णा कुमार ,रवि बैठा अभय कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे
Advertisement