रमना (गढ़वा)/राहुल कुमार
जबलपुर-हावड़ा- जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस (11447/11448) का ठहराव शनिवार से रमना रेलवे स्टेशन पर आरंभ हो गया।निर्धारित समय 08.48 बजे से दो घंटा विलंब से रमना रेलवे स्टेशन पहुंची शक्तिपुंज एक्सप्रेस डाउन गाडी के दो मिनट के ठहराव के बाद सांसद बीडी राम,विधायक भानु प्रताप शाही,प्रमुख करुणा सोनी,एडिआरएम रामसूरत सिंह ने हरी झंडी दिखाकर अगले स्टेशन के लिए रवाना किया।इसके पहले चालक और सहायक को मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया।मौके पर बीडी राम ने जनता के सभी मांगो को पुरा करने को लेकर संकल्पित हुं।शक्तिपुंज एक्सप्रेस के रमना में ठहराव से रमना सहीत डंडई,विशुनपुरा प्रखंड को सीधा लाभ मिलेगा।जल्द ही बरवाडीह चुनार बंद सवारी गाडी का परिचालन का भी परिचालन होगा।भानुप्रताप शाही ने कहा कि इस ट्रेन के ठहराव से बड़े जनमानस को फायदा मिलेगा। कार्यक्रम को एडीआरएम अभिषेक विशाल,करुणा सोनी,शारदा महेश प्रताप देव सहीत कई लोगो ने संबोधित किया।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बलजीत सोनी,सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार, विधायक प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह,अजय कुमार सिंह,अमित प्रकाश,मंतोष पासवान शंकर चंद्रवंशी,पुलस्त शुक्ल सहीत कई लोग मौजूद थे।
Advertisement







Users Today : 1
Total Users : 350094
Views Today : 1
Total views : 503696