भवनाथपुर(गढ़वा)/अजित कुमार साह
सिंघिताली पटनीदामर मुख्य पथ से लेकर बेलपहाड़ी, पंडरिया, अधौरा होते हुए सिंदुरिया मुख्य पथ तक करीब 10 किमी तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास शनिवार को पलामू सांसद बीड़ी राम एवं क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही के द्वारा संयुक्त रूप से विधिवत पूजा अर्चना के बाद शिलापट्ट का अनावरण कर किया। उक्त सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लगभग 10 करोड़ रूपये की लागत से कराई जायेगी।
आयोजित कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए सांसद बिष्णु दयाल राम ने कहा कि आज के दौर में भाजपा के जो भी कार्यकर्ता है, वें सभी सौभाग्यशाली है। कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश के आर्थिक और सामाजिक तथा अन्य क्षेत्रों में नित्य नई योजनाओं के साथ नीतियों और सिद्धांत पर कार्य हो रहा है। उन्हें हराने के लिए देश के अन्य दलो के नेताओं ने अपने कुकर्मो को छिपाने के लिए और स्वार्थहित में गठबंधन किये हुए है। ऐसे गठबंधन दलों को आगामी चुनाव में मुहतोड़ जवाब देते हुए देश हीत में भाजपा को वोट देकर केंद्र में मजबूत सरकार बनाने का संकल्प लें। कहा कि तुलसीदामर खदान को सेल सरेंडर नही करना चाहता था, लेकिन राज्य के झामुमो सरकार ने उक्त खदान का लिज नवीनीकरण पांच वर्ष के बदले मात्र एक वर्ष तक ही देने में आमादा था, जिस कारण सेल प्रबंधन को उक्त खदान को सरेंडर करने पर विवश होना पड़ा। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार बनी तो भवनाथपुर सेल के खाली पड़े 4 हजार एकड़ जमीन में भवनाथपुर को इंडिस्ट्रीयल हब बनाया जायेगा। वही क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि यहाँ के पूर्वजो का वोट देते देते अंगूठा का निशान मिट गया था, लेकिन यहाँ सड़क का नमो निशान नही था, उसे आज केंद्र सरकार के सहयोग से इस चार पंचायत के 12 टोला में चमचमाता हुआ सड़क का निर्माण कार्य का शिलान्यास कर उन्हें समर्पित करने का काम किया हूँ। कहा कि इससे पहले 14 सांसद हुए पलामू में लेकिन सांसद के पिछले सीट पर बैठने के चलते वें प्रमंडल के विकास के हित में आवाज उठाने में असमर्थ साबित हुए, जैसे ही बीड़ी राम भाजपा से पलामू के सांसद बने उन्होंने विकास के क्षेत्र में पलामू प्रमंडल का कायाकल्प ही बदल डाला। उन्होंने रांची से मुडिसेमर तक फोर लेन सड़क निर्माण, पुरे प्रमंडल में पाईप लाईन के द्वारा किसानो के खेतो में पानी पहुंचाने का काम किया। उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भवनाथपुर सेल के खाली पड़े चार हजार एकड़ जमीन में लगने वाली इंडिस्ट्रीयल कॉरिडॉर को लंबित रख पुरे पलामू प्रमंडल के युवाओं के लाखो आबादी के पेट पर लात मारने का काम किया है। श्री शाही ने कहा कि जैसे ही केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी तो लंबित इंडिस्ट्रीयल कॉरिडोर को भवनाथपुर में लगवाया जायेगा। कहा कि इस भ्रष्टाचारी झामुमो सरकार में राज्य के लोग भय व भूख से त्राहिमाम कर रहे है। कार्यक्रम कि अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष एवं संचालन सोना किशोर यादव ने किया।कार्यक्रम को जिला उपाध्यक्ष उमेंद्र यादव, मधुलता कुमारी, लक्ष्मण राम,विधायक प्रतिनिधि भानु गुप्ता सहित कई लोगो ने संबोधित किया। इस मौके शारदा महेश प्रताप देव, भगत दयानंद यादव, सांसद प्रतिनिधि इंद्रदेव प्रसाद यादव,अनिल चौबे,मनोज पहाड़िया, विधायक प्रतिनिधि सुनील सिंह सहित कई लोगों उपस्थित थे।
Advertisement