धुरकी: विधायक भानू प्रताप शाही ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास, पूर्व विधायक पर बोला हमला

धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक भानु प्रताप शाही ने धुरकी प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत कई योजनाओं का शिलान्यास रविवार को वृद्ध ग्रामीणों के हाथों कराया। जिसमे खुटिया चौराहा से परासपानी खुर्द तक सड़क निर्माण जिसकी लंबाई 9.1 किलोमीटर प्राक्कलित राशि 5.46 करोड़ और खुटिया पंचायत में जल नल योजना जिसमे 1380 मकानों में कनेक्शन मिलेगी जिसकी लागत लगभग 5 करोड़ रुपए है। वहीं शिवरी से केतमा होते हुए भंडार तक सड़क निर्माण, जिसकी लंबाई 6.1 किलोमीटर, प्राक्कलित राशि 5.01करोड़, केतमा मुख्य बस्ती में नाला में पुल निर्माण जिसकी लंबाई 18.75 मीटर, प्राक्कलित राशि 1.13 करोड़ और पनघटवा से मिरचैया तक सड़क योजना, जिसका लंबाई 6.7 किलोमीटर प्राक्कलित राशि 3.99 करोड़ रूपये का निर्माण किया जायेगा।


वही विधायक ने संबोधित करते हुए कहा की सड़क की स्थिति इतनी जर्जर हो गया था की यहां के लोगो को मांग पर हमने इस सड़क को बनवाने के लिए लगातार प्रयास किया और आज इस सड़क बनवाने के लिए शिलान्यास किया जा रहा है,विधायक ने कहा की सड़क विकास का आइना है, विकास का पहचान सड़क होता है। उन्होंने कहा की इस इलाके के पूर्वजों ने बहुत कष्ट काटा है, हमसे पहले भी कई विधायक पूर्व में बने थे लेकिन धुरकी प्रखंड में सड़क नही था। जब मै विधायक बना तो आज सड़क प्रत्येक गांव और टोला में बनवाने का काम किया हूं। उन्होंने कहा की मैं अपने क्षेत्र के गांव में खाली हाथ नहीं जाता हूं। मैं तभी जाता हूं जब वहां की जनता का मूलभूत समस्या का समाधान करता हूं तब मैं उस गांव में जाता हूं वही विधायक ने कहा की आज चंपाकल पीटते और कुआं से पानी निकालते लोग बर्बाद हो गया लेकिन आज तक किसी ने गरीब का चिंता नहीं किया ताकि गरीब को शुद्ध और साफ पानी कैसे मिले लेकिन देश का प्रधानमंत्री जल नल योजना के माध्यम से प्रत्येक गांव में शुद्ध पानी देने का काम कर रहे है
इस दौरान अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण राम, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप जयसवाल, बंशीधर नगर विधायक प्रतिनिधि ओमप्रकाश केशरी, धुरकी विधायक प्रतिनिधि अखिलेश यादव,रामप्रवेश गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि सुदर्शन गुप्ता, भाजपा पुर्व महामंत्री इंद्रमनी जयसवाल, भाजपा नेता रामप्रवेश यादव, शशि कमलापुरी, मंगल यादव,मनोज कुमार सिंह, हरिनारायण यादव,रामविशुन राम,तेजू कोरवा सहित अन्य लोग मौजूद थे

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!