विशुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
विसुनपुरा प्रखंड में 15 वें वित्त की योजना में कमीशनखोरी का आरोप लगा है। इसे लेकर योजना के अध्यक्ष ने एसडीओ को आवेदन देकर जांचोपरांत कार्यवाई की मांग किया है।
मामला पिपरी कला पंचायत का है।
पंचायत में 15 वें वित योजना के तहत कामाख्या नारायण सिंह के घर से रविंद्र सिंह के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण हो रहा था। योजना के अध्यक्ष जवाहर सिंह ने कमीशन लेने का आरोप लगाया है। योजना की लागत 2 लाख 49 हजार रुपये है।
योजना के अध्यक्ष जवाहर सिंह ने श्री बंशीधर नगर अनुमंडल पदाधिकारी रतन सिंह को वेंडर से पैसे दिलवाने व कार्यवाई करने के लिए आवेदन दिया है।
आवेदन में कहा है कि प्रखंड के पूर्व जेई सह बीपीओ मनोज कुमार गुप्ता द्वारा वेंडर जय भोले नाथ ट्रेडर्स में योजना की 1 लाख 77 हजार सात सौ रुपये डलवाया गया। यह वेंडर जेई के संबंधी ही है।
जिसके बाद जेई सह बीपीओ मनोज कुमार ने 1 लाख 10 हजार रुपये का मटेरियल योजना लाभुक को दिया।
योजना में बकाया राशी जेई मनोज कुमार से मांगने पर बताया की योजना अंतर्गत जेई, बीपीओ, ग्रामसेवक, कोऑर्डिनेटर के नाम पर 5 प्रतिशत कमीशन कट गया है। आपका पैसा नही मिलेगा।
योजना में विसुनपुरा प्रखंड के पूर्व जेई मनोज कुमार, जो बलॉक में जेई व बीपीओ के पोस्ट पर थे उनके सगे भाई जय भोले नाथ ट्रेडर्स वेंडर के खाता में दो बार पैसा गया था।
वेंडर का पूरा हिसाब जेई मनोज कुमार ही देखते हैं।
वही योजना के अध्यक्ष जवाहर सिंह ने जेई मनोज कुमार पर आरोप लगाया की पैसे का हिसाब करवाने पर योजना में पीसी की मांग की गई।
वही इस संबंध में तत्कालीन जेई मनोज कुमार ने कहा कि मेरे ऊपर लगाया गया सभी आरोप निराधार है। कुछ लोग मुझे बदनाम करने की नियत से इस तरह का आरोप लगवा रहे हैं।
Advertisement