भवनाथपुर(गढ़वा)। खरौंधी मुख्य पथ के झगड़ाखांड में हुए सड़क हादसे में युवक घायल हो गया। घायल मकरी निवासी शोभी राम का पुत्र विजय कुमार राम(25 वर्ष) का इलाज भवनाथपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार विजय राम बाईक से अपने गांव मकरी से यूपी कोन जा रहा था। झगड़ाखांड में एक बकरी को बचाने में अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गया। विजय कोन में समूह को ऋण देने वाली चेतानी कम्पनी समूह में फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत है।
Advertisement
Advertisement