धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
गढ़वा जिला कांग्रेस कमेटी के जिला सचिव राजू प्रसाद ने धुरकी प्रखंड के राजा तालाब के निकट छठ घाट पर रविवार को शाम में सैकड़ों छठ व्रतियों के बीच अगरबत्ती,माचिस का वितरण किया है
वही जिला सचिव ने कहां की छठ महापर्व लोक आस्था का बहुत बड़ा पर्व है इस पर्व पर छठव्रती भगवान सूर्य और छठ माता से प्राथना करते है, और उनकी आशीर्वाद की कामना करते है इस पर्व में लोगों की हर मन्नत पूरी होती है, और इस तरह का पूजा सामग्री बाटने से पुण्य की प्राप्ति होती है इस पर्व में गरीब अमीर सभी लोग पूरी श्रद्धा व आस्था के साथ भगवान भास्कर की आराधना करते है
वही जिला सचिव ने पर्व की बधाईयां देते हुए क्षेत्र में अमन चैन सुख समृद्धि का भी कामना किया
Advertisement