रमना (गढ़वा)/ राहुल कुमार
थाना क्षेत्र के बाजार निवासी राम बिजय गुप्ता के पुत्र पंकज कुमार गुप्ता(17 वर्ष) की मौत इलाज के दौरान रांची स्थित पल्स अस्पताल में मंगलवार के दोपहर मे हो गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। अंतिम संस्कार गुरुवार को रमना के सुखड़ा नदी मुक्तिधाम पर किया गया।स्वजनों ने हत्या कि आशंका जाहिर करते हुए जांचोप्रांत कार्रवाई की मांग पुलिस-प्रशासन से किया है। मृतक के पिता राम बिजय गुप्ता और भाई सुरज गुप्ता के मुताबिक 14 नवंबर की शाम पंकज अपने दोस्त रमना बजार निवासी बंटी उर्फ प्रियांशु गुप्ता और सिलीदाग निवासी आशिष मौर्या के साथ घर पर हाई स्कूल की घुमने जाने की बात कह कर निकला था।उसी रात पंकज के दोनों दोस्तो से फोन पर सूचना मिली की मोटर साईकल दुर्घटना में घायल हो गए है।इलाज गढ़वा सदर अस्पताल में किया जा रहा है।घालत गंभीर होने के स्थिति में पंकज को रांची स्थित पल्स अस्पताल में फर्ती कराया गया जहां मंगलवार के दोपहर में मौत हो गई।
–मौत पर उठ रहें है कई सवाल-

Advertisement
-रमना बजार निवासी पंकज कुमार के मौत से जहां स्वजन में गम का माहौल है वही लोगों में चर्चा का विषय भी बना हुआ है।घर से अपने दोस्तो के साथ हाई स्कूल घुमने कह कर निकले पंकज और दोस्तो की मोटर साईकल गढ़वा शाहपुर रोड़ में दुर्घटना ग्रस्त होने की चर्चा हो रही है।जबकि स्वजन इस बात से साफ इंकार कर रहें है।स्वजनों को संदेह है कि पंकज के साथ मारपीट किया गया गया है।इधर लोग दबी जुबान इस घटना को प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देख रहें है।विफलहाल मामले को गढ़वा थाना पुलिस देख रही है।
Advertisement







Users Today : 18
Total Users : 350166
Views Today : 31
Total views : 503787