भवनाथपुर(गढ़वा)/अजित कुमार साह
चंद्रवंशी समाज द्वारा भवनाथपुर प्रखंड स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में प्रथम चक्रवर्ती सम्राट महाराज जरासंध जी की 5226 वीं जयंती मनाई गई। जिसकी शुरुआत कोयल चंद्रवंशी, सुग्रीव चंद्रवंशी, कपिल चंद्रवंशी सामूहिक रूप से जरासंध जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किए। कोयल चंद्रवंशी ने कहा महाराज जरासंध अखंड भारत के प्रथम चक्रवर्ती सम्राट थे। वह महाभारत कालीन मगध राज्य के नरेश थे।बिहार के राजगृह में आज भी उनका अखाड़ा स्थित है। सुग्रीव चंद्रवंशी ने कहा हम सबको मिलकर पुनः भवनाथपुर प्रखंड के हर चंद्रवंशी भाइयों के घर जाकर उन्हें पुनः नए सिरे से जोड़ने की आवश्यकता है।पुनः नए सिरे से प्रखंड स्तरीय कमेटी का गठन होना चाहिए। कपिल चंद्रवंशी ने कहा अपने समाज के निचले पायदान पर खड़े लोगों में शिक्षा का जोत जगाकर आगे बढ़ाने की जरूरत है मनोज चंद्रवंशी ने कहा की 10 दिसंबर को जो जरासंध जयंती मनाने एवं चंद्रवंशी मिलन समारोह को और भव्य बनाने के लिए भवनाथपुर में भी जरासंध जयंती कमेटी का गठन हो और उनके देखरेख में हम चंद्रवंशी परिवार गढ़वा टाउन हॉल पहुंचेंगे। शंकर प्रिय राम चंद्रवंशी ने कहा चंद्रवंशी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शनि चंद्रवंशी जी के नेतृत्व में 10 दिसंबर को गढ़वा के टाऊन हॉल के मैदान में ऐतिहासिक चक्रवर्ती सम्राट महाराज जरासंध जी की जयंती व चंद्रवंशी समाज का मिलन समारोह होने वाला है।जिसमें हर प्रखंड से चंद्रवंशी समाज के लोग पहुंचेंगे। भवनाथपुर प्रखंड में नई कमिटी की गठन हेतु अगली बैठक 30 दिसंबर को भवनाथपुर स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में रखी गई है। सभी चंद्रवंशी भाइयों से अनुरोध है इस बैठक में आप सभी जरूर उपस्थित हों। ब्रजेश कुमार,मनोज चंद्रवंशी,शंकर राम,दीपक चंद्रवंशी,सुनील चंद्रवंशी,विभूति चंद्रवंशी,डोमन राम,श्री राम,प्रमोद चंद्रवंशी,राम कुमार आदि चंद्रवंशी परिवार के लोग उपस्थित थे।
Advertisement