धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
प्रखंड अंतर्गत खुटिया पंचायत सचिवालय स्थित चौराहा के समीप शनिवार को आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एलआरडीसी अब्दुल समद, बीडीओ जुल्फिकार अंसारी, उप प्रमुख धर्मेंद्र यादव, जिला परिषद सदस्य सुनीता कुमारी, मुखिया नजारा बीबी, बीडीसी सबिता सिंह ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में सभी विभागों के अलग-अलग स्टॉल लगाया गया था। जिसमे अबुआ आवास, सर्वजन पेंशन, मनरेगा, 15 वे वित्त, सावित्री बाई फुले योजना, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग, बिजली सहित अन्य विभागों का स्टॉल शामिल था। स्टॉल पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन दिया।
वही शिविर में कंबल, आयुष्मान कार्ड, ट्री साइकिल, मनरेगा योजना अंतर्गत 5 कूप का आन द स्पॉट स्वीकृति दिया गया। 10 सर्वजन पेंशन, 16 किसानों के बीच मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड, 10 जमीन का रसीद औऱ जेएसएलपीस के सखी मंडलों के बीच सामुदायिक निवेश निधि में आजविका वृद्धि के लिए 15 लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया।
इस दौरान बीडीओ ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया की आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन राज्य सरकार के निर्देश पर किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजना का सीधे लाभ गरीबों तक पहुंचाना है। इसके अलावे जरूरतमंद व्यक्ति को प्रखंड कार्यालय का चक्कर नही लगाना पड़े। इसी को लेकर पंचायत में शिविर लगा का निष्पादन करने का काम प्रशासन कर रही है। बीडीओ ने ग्रामीणों से अपनी-अपनी समस्याओं को निदान के लिए स्टॉल में जाकर आवेदन देने के लिए कहा। वही शिविर में सबसे अधिक अबुआ अवास का आवेदन प्राप्त हुआ।
इस मौके पर एसआई बिपिन कुमार, मुखिया प्रतिनिधि इस्लाम खान, बीडीसी प्रतिनिधि कमलेश सिंह गोंड, उप मुखिया संघ अध्यक्ष धीरेंद्र चंद्रवंशी, साबिर अंसारी, रामभरोसा राम, सत्यनारायण बैठा, रामप्रवेश यादव, मनोज कुमार सिंह सहित सभी विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।
Advertisement