धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
तीन राज्यो के विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत पर धुरकी में भाजपाइयों ने जमकर जश्न मनाया।
मंडल कमिटी के कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी में विजय जुलूस निकाला। इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई। वहीं कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई।
विजय जुलूस कर्पूरी चौपाल से शिवरी मोड़ तक निकाला गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, जेपी नड्डा जिंदाबाद,अमित शाह जिंदाबाद, बाबूलाल मरांडी जिंदाबाद, विष्णु दयाल राम जिंदाबाद, भानु प्रताप शाही जिंदाबाद के नारा लगाते हुए जश्न मनाया। सांसद प्रतिनिधि सुदर्शन गुप्ता ने कहा कि तीनों राज्यों में भाजपा को मिली जीत सुशाशन की जीत है।
तीनो राज्यो में कांग्रेस की करारी हार कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति को करारा जबाब है। जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए कहा कि पूरे देश में उनके द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजना के कारण इतनी बड़ी जीत मिली है। वही विधायक प्रतिनिधि अखिलेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के महिला सशक्तिकरण को लेकर किए गए कार्य के कारण उन पर विश्वास दिखाया है। इस जीत के लिए उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं, सभी मतदाताओं व पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा मोदी जी को अपशब्द बोलना और सनातन धर्म का मजाक उड़ाया, जिसका जवाब इस चुनाव में जनता ने दे दिया है।
मौके पर विधायक प्रतिनिधी रामप्रवेश गुप्ता, श्याम किशोर विश्वकर्मा, मंगल यादव, रीना देवी, रामविशुन राम, धनंजय कुमार, उपेंद्र चंद्रवंशी, सहादत अंसारी, एकराम खान, रामप्रवेश यादव, शशि कमलापुरी, नंदकिशोर यादव,कमलेश सिंह गोंड सहित कई कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
Advertisement