विसुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
अमहर खास पंचायत मे शुक्रवार को आपकी योजना-आपकी सरकार-आपकी द्वार कार्यक्रम बांकी नदी तट स्थित सूर्य मंदिर के प्रांगण मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जीप सदस्य शंभूराम चंद्रवंशी, अंचल अधिकारी बासुदेव राय, प्रमुख दीपा कुमारी, बीडीओ हीरक मन्ना केरकटा, मुखिया ललित नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस दौरान जेएसलपीएस द्वारा सिसियल बैंक लिंकेज 13 महिला समूह के बीच 19 लाख रु का डेमो चेक दिया गया।
शिविर में पेंशन, कृषि, स्वास्थ्य, बिजली, खाद आपूर्ति, राजस्व, मनरेगा, अबुआ आवास, 15 वें वित्त सहित विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गये थे।अबुआ आवास योजना स्टॉल पर ग्रामीणों की काफी भीड़ देखी गयी। इस मौके पर अंचल अधिकारी बासुदेव राय ने कहा की शिविर के माध्यम से योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिया जा रहा है। उन्होंने योजनाओं से जुड़ कर लाभ लेने की अपील किया। उन्होंने कहा की जमीन सम्बंधित समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया जाएगा।
वहीं कार्यक्रम को लेकर जीप सदस्य सह झमुमो केंद्रीय सदस्य शंभुराम चंद्रवंशी ने कहा की पिछले दो वर्षो से कार्यक्रम का सफल आयोजन हो रहा है। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का उद्देश्य प्रसाशन, सरकार व जनता के बीच की दुरी को समाप्त करना है। जिसे लेकर पदाधिकारी लोगों के बीच जाकर उनकी समस्या से अवगत होकर समाधान कर रहे हैं। साथ ही विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए योग्य लाभूकों को योजना से लाभान्वित भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का दूसरा उद्देश्य यह है की समय-समय पर सरकार अवश्यकता अनुसार कई विभिन्न प्रकार की नई-नई योजना भी लाती है। इस वर्ष भी जरुरत के अनुसार कई नई योजना भी आई है, जिसमे से एक अबुआ आवास योजना है। इस योजना के तहत जो लोग आवास योजना से वंचित रह गए हैं, वैसे लाभुकों को इस योजना से लाभावन्वित किया जायेगा। वहीं युवा पीढ़ी को ध्यान मे रखते हुये झारखण्ड सरकार की ओर से गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना लाया गया है। जिसके तहत छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक तौर पर सहयोग किया जायेगा। जिसमे अच्छी शिक्षा मे पैसा कभी भी बाधा नहीं बन सके। इस सोच के साथ इस योजना को लाया गया है। इसके अलावा पूर्व से चली आ रही कल्याणकारी योजनाओं के लिए भी यह शिविर के जरिए आवेदन प्राप्त किया जा रहा है।
इस मौके पर जीप अध्यक्ष शांति देवी,20 सूत्री अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप देव, उप प्रमुख प्रतिनिधि अजय पाल, सीआरपी महेंद्र गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि अशोक पासवान, भाजपा मिडिया मण्डल प्रभारी जीतेन्द्र दीक्षित, मुखिया प्रतिनिधि पंकज सिंह, प्रवीण यादव, पंचायत सेवक रामप्रवेश सिंह, जगदीश राम, मुकुल कुमार, एजाज आलम, पंकज कुमार, राजस्व कर्मचारी जयप्रकाश गुप्ता, जीतेन्द्र कुमार, नेपोलियन कुजूर सहित प्रखंड सह अंचल कर्मी सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
वहीं आयोजन मे विशुनपुरा थाना के एससाई ज्वाला सिंह अपने दल बल के साथ मौजूद थे।
Advertisement