सगमा(गढ़वा) । सगमा प्रखंड मुख्यालय स्थित भैया रूद्र प्रताप देव हाई स्कूल के छात्र छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा में जबरदस्त प्रदर्शन किया है।स्कुल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है। उज्ज्वल कुमार चौबे ने 96.20% और उषा कुमारी 94.20 % प्राप्त किया है।
वही प्रखंड के बिरबल स्थित प्लस टू हाई स्कूल का भी जैक बोर्ड की परीक्षा में परिणाम शानदार रहा है। स्नेहा कुमारी ने 93.04%, अंजलि कुमारी 92.04 % व शशि कुमार मौर्य ने 90% प्रतिशत लाकर स्कूल के साथ-साथ अपने माता पिता सहित प्रखंड का नाम रौशन किया है। इस स्कूल के कुल 215 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल थे। जिसमें 197 विद्यार्थी उतीर्ण हुए हैं।
शिक्षक विकाश कुमार यादव, ताराचंद यादव ने उतीर्ण सभी छात्र-छत्राओ को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है।