भवनाथपुर(गढ़वा)। भवनाथपुर थाना क्षेत्र के अरसली उतरी टोला निवासी नायमुन मिंया का पुत्र आबिद अंसारी की मौत जंगल में हो गयी। मंगलवार को जंगल में संदेहास्पद स्थिति में मौत होने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मौत की सूचना के बाद ग्रामीणों व स्वजनों के सहयोग से शव को घर लाया गया। मृतिका की पत्नी मेहरून बीबी ने बताया कि हम पति-पत्नी दोनों साथ मे जंगल मे डोरी चुनने गए थे। इसी दौरान पति ने पीने के लिए पानी मांगा। पानी पीते ही कुछ देर के बाद अचानक उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना ग्रामीणों को मिलने के बाद घटना स्थल पहुँच कर लोंगो ने शव को घर लाया। मृतक के तीन पुत्री व एक पुत्र है ।