विसुनपुरा(गढ़वा)/राजू सिंह
डीएवी विद्यालय भवनाथपुर द्वारा पोखरा चौक स्थित विष्णु मंदिर में पंच कुंडीय वैदिक यज्ञ समारोह का आयोजन किया गया।
हवन कार्यक्रम की शुरुआत प्रवीण पांडेय, लक्ष्मण शास्त्री व राजेंद्र सचदेवा ने वैदिक मन्त्रोंचार के साथ अग्नि प्रज्वलित कर किया. हवन कार्यक्रम में यजमान के रूप में विशुनपुरा के छात्र-छात्राएं तथा अभिभावक गन ने भाग लिया. हवन के बाद वैदिक भजन तथा वैदिक गीत गाये गए।
Advertisement
इस मौके पर प्राचार्य राजेंद्र सचदेवा ने कहा कि हवन का उद्देश्य क्षेत्र में सुख, समृद्धि तथा शांति लाना है. हवन यज्ञ हमारी पुरातन संस्कृति का भाग है. जो हमे भगवान द्वारा बनायी गयी सृष्टि के साथ जोड़े रखती है. उन्होंने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत और निष्ठा के साथ शिक्षा सत्र में भाग लेते हुए अपना अपने माता पिता का नाम रौशन करने का प्रेरित किया।
साथ ही बच्चों को संस्कार प्रदान करना, वैदिक धर्म से लोगों को अवगत कराना, विद्यालय प्रशासन को अभिभावकों के द्वारा तक पहुंचाना है.
उन्होंने कहा कि नए सत्र 2024- 25 का नामांकन प्रारंभ हो गया है।
Advertisement
Advertisement
इस मौके पर शिक्षक शौकत अली, संतोष गुप्ता, ललकमल द्विवेदी, जयशंकर तिवारी, अनिल कुमार द्विवेदी, राजीव कुमार, सूरज सिंह, बीबी साहू, प्रमोद कुमार, राजकुमार दुबे, गणेश त्रिवेदी, रूपेश कुमार सिंह, नवल किशोर गुप्ता, पंकज गुप्ता, धनंजय गुप्ता, बैजनाथ प्रसाद, कृष्णा गुप्ता,गौरी शंकर गुप्ता, डॉ सीताराम यादव, संजय चंद्रवंशी, विष्णु मंदिर समिति के अध्यक्ष नारायण शर्मा, ज्वाला प्रसाद, प्रदीप मिश्रा सहित कयी गणमान्य लोग उपस्थित थे.
Advertisement