रमना (गढ़वा) राहुल कुमार
हिट एंड रन कानून को लेकर वाहन चालकों की हड़ताल बड़े शहरों से निकल कर आंचलिक क्षेत्रों में पहुंच चुकी है। मंगलवार को रमना में स्थानीय वाहन चालकों नें कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए कानून को निरस्त करने की मांग सरकार से किया। मंगलवार सुबह वाहन चालकों ने गुलरही बांध के समीप एनएच 75 पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरन लंबी दूरी के मालवाहक वाहन के चालक भी अपनी गाड़ी को सड़क के किनारे खड़ा कर रजामंदी से विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया।मौके पर पहुंचे एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी और झामुमो के नेता ताहीर अंसारी ने वाहन चालकों को आश्वस्त किया की आपसबों की मांग सरकार तक पहुंचा दिया जाएगा। इधर वाहन चालकों के हड़ताल के कारण मुख्य पथों पर बड़े मालवाहक वाहन और यात्री बसों का परिचान ढप रहा।हड़ताल का असर रांची वाराणसी इकोनाँमिक कारिडोर के काम पर भी दिखा।इस प्रोजेक्ट में करखाना से छाई की डुलाई में लगे वाहन हड़ताल पर जिसके कारण रमना में बाईपास कम फ्लाईओवर का निर्माण कार्य ठप्प रहा।
Advertisement







Users Today : 13
Total Users : 350106
Views Today : 14
Total views : 503709