भवनाथपुर(गढ़वा)/अजित कुमार साह
पंचायत समिति सदस्य सह पंचायत समिति सदस्य संघ के अध्यक्ष चन्दन कुमार ठाकुर ने मंगलवार को अबूआ आवास सूची से वंचित दर्जनों ग्रामीणों के साथ प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी नंदजी राम से मुलाकात कर अबूआ आवास सूची में ग्रामीणों का नाम जोड़ने की मांग की । पंचायत समिति सदस्य चन्दन ने प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी को बताया कि भवनाथपुर में सैकड़ों ग्रामीण द्वारा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आवेदन देने के बाद भी आवास से वंचित रह गए हैं। मौके पर प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी ने योग ग्रामीणों से आवेन देने की बात कही ताकि जांच करा कर योग्य ग्रामीणों का नाम से आवास दिलाया जा सके।
इस संबंध में पंचायत समिति सदस्य चन्दन कुमार ठाकुर ने बताया कि योग्य ग्रामीणों द्वारा आवास सूची में नाम नहीं होने की लिखित शिकायत प्राप्त हुआ था उसी आलोक में ग्रामीणों के साथ आवास दिलाने का प्रयास हेतु प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी से मुलाकात किया। प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी द्वारा पहल करते हुए ग्रामीणों से आवेदन मांग किया गया है।
मौके पर शिमा देवी, नगीना देवी, पूनम देव , सुसीला देवी सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थें।
Advertisement